Duration 13:15

नए किसान साथी वेस्ट डीकम्पोजर का उपयोग और रखरखाव किस प्रकार से करे जानेंगे इस वीडियो में भाग 2

10 331 watched
0
597
Published 27 Apr 2020

/watch/g0VFXCxPfIIPF भाग नं 1 किसान साथियों नमस्कार इस वीडियो के माध्यम से हम आज बात करेंगे की दूबारा से घोल तैयार करने के लिए हम घोल को किस प्रकार से सुरक्षित रख सकते हैं। हम जो 200 लीटर के प्लास्टिक पात्र में दो किलों गुड़ डालकर तैयार करते हैं उसकों किसी भी मिट्टी के मटके में डालकर मिट्टी में भी दबा सकते हैं। हम उसकों प्लास्टिक के पात्र में डालकर ऐयरटाईट करके किसी ठण्डी जगह जहां का तापमान 22 डिग्री के आसपास हो रख सकते हैं या प्लास्टिक की बोतलों में डालकर फ्रिज में भी रख सकते हैं इससे उस घोल से सालों साल तक वेस्ट डीकम्पोजर का नया घोल तैयार करते रहेंगे। आपको इस बात का ध्यान रखना हैं जो घोल सुरक्षित रखना हो उसको दो किलों गुड़ से ही तैयार करें। दूसरा काफी बार देखा गया हैं कि गर्मी के मौसम में वेस्ट डीकम्पोजर के घोल में सफेद रंग के कीड़े आ जाते हैं इसका मुख्य कारण हैं कि इस मौसम काफी वैक्टीरिया वातावरण में रहते हैं वो सभी मिठास की तरफ आकर्षित होते हैं। हम भी वेस्ट डीकम्पोजर गुड़ या गन्ने के रस से तैयार करते हैं उस वजह से वो वहां आते हैं अण्डा देते हैं और कीड़े के रूप में हमें दिखाई देते हैं। हम अगर समय समय पर घोल को हिलाते रहें , किसी सूती कपड़े से पात्र को बाद कर या ढक कर रखें तो ये समस्या नहीं आएगी। अगर ये समस्या आ भी जाएं तो उस घोल को छिड़काव में उपयोग में ना लाए आप गोबर की खाद तैयार करने में या पानी के द्वारा खेत में देने का काम कीजिए। कुछ रखकर दूबारा से मल्टीपलाई कर लिजिए। तीसरा क्या हम वेस्ट डीकम्पोजर के घोल को धूप में रख सकते हैं। बिल्कुल रख सकते हैं 50 डिग्री तक कोई भी समस्या नहीं हैं। अगर किसान साथियों के पास छाया की व्यवस्था हो तो उसका ही उपयोग ज्यादा करें। क्योंकि की जिस पात्र में हम बना रहे है वो धूप के कारण खराब ना हो। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें की जो भी माईकरोन्युटन या एंजाइम का घोल या मदरकलचर को हमेशा छाया में रखें तो अच्छा रहेगा। किसान साथियों आज हमनें इस वीडियो में जिन बातों पर बात कि अगर किसी भी किसान साथी का कोई सवाल हो तो वो comment box में जाकर या मेरे वाट्सएप के माध्यम से पूछ सकता हैं। हम अगले भाग में वेस्ट डीकम्पोजर का उपयोग कैसे करें। किस फसल में पानी के द्वारा कितना घोल देवे या छिड़काव की वीधि में कितनी मात्रा देवें उसके बारे में बात करेंगे। किसान साथियों से निवेदन करना चाहुंगा की अगर ये वीडियो आपको अच्छे लगें तो इसे अधिक से अधिक उन किसान साथियों तक जरूर शेयर करें जो जैविक खेती की शुरुआत कर चुके हैं या आगे करना चाहते है। साल 2020 जैविक खेती अभियान वेस्ट डीकम्पोजर के माध्यम में हम कम से कम 150 तक वीडियो जो की हर विषय ओर घोल पर विस्तार से होगें । ताकि कोई भी किसान साथी किसी भी जानकारी से छूटे ना। धन्यवाद Follow me:- YouTube /channel/UCAXtArEl3AAHrXA03Ykc4_Q Telegram https://t.me/joinchat/Q4px7h1pvgJvlaJPRdmn-Q TwitterCheck out Amit Mahala (@Ua5AxbP1WnzNHDr): https://twitter.com/Ua5AxbP1WnzNHDr?s=09 Facebookhttps://www.facebook.com/profile.php?id=100024505189110 भाग नंबर 1 वेस्ट डीकम्पोजर क्या है? वेस्ट डीकम्पोजर कैसे तैयार करें? वेस्ट डीकम्पोजर किस पात्र में बनाए ? वेस्ट डीकम्पोजर कौन सा लेवें ? /watch/g0VFXCxPfIIPF

Category

Show more

Comments - 87