Duration 6:57

घर में रसोई घर में क्या आप मक्खियों से परेशान हैं तो यह तरीका अपनाएं मक्खियां खुद बोल देगी गुड बाय

84 784 watched
0
509
Published 12 Apr 2020

नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है आपके अपने यूट्यूब चैनल रमेश भाम्भू में और घरेलू टिप्स जो कि बहुत ही बढ़िया है और हमें किस तरीके से घरेलू टिप्स अपनाकर हम बहुत बड़े बड़े फायदे उठा सकते हैं उसी कड़ी में आज हमें घरेलू टिप्स लेकर आए हैं वह है घर से रसोई घर से मक्खियों को कैसे भगाए साथियों से हर कोई परेशान रहता है क्योंकि मक्खियां ना तो खाना बनाने देती है ना ठीक से खाने देती है दूसरा उसे बीमारियों का फैलने का भी खतरा बहुत ज्यादा रहता है और हर कोई चाहता है कि उसके रसोई में या जहां खाना खाता है वहां पर मक्खियां ना हो लेकिन बड़ा परेशान रहता है उसके लिए क्या करें तो बहुत सारे लोग उसे फैन का यूज करते हैं कुछ उन को उड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन मक्खियां इतनी जिद्दी होती है कि वहां से जाने का नाम तक नहीं लेती है तो आज हम आपको एक घरेलू तरीका बताने जा रहे हैं जिसे आप प्रयोग कर कर मक्खियों को अपनी रसोई घर से और घर से भगाने में बहुत बढ़िया कामयाब हो सकते हो सके इसके लिए आपको लेनी है फिनायल की गोलियां जो कि आम कासम टॉयलेट में या अपने वास वेशन में यूज करते हैं या जहां मारे हैं जो यूज़ में कपड़े नहीं लाते हैं बस्तर नहीं करते हैं उनमें रखने के लिए प्रयोग करते हैं तो उनको आप पहले बारीक पीस लीजिए और फिर पानी के अंदर उसे अच्छे से गोली चाहिए और फेरे के बारे में डालकर जहां-जहां मक्खियां ज्यादा रहती है वहां पर उसका थोड़ा थोड़ा छिड़काव कर दीजिए तो आप देखेंगे कि चार-पांच दिन में ही मक्खियां आपके घर को छोड़कर जाने लगेगी और मक्खियां धीरे-धीरे कम है लगेगी यह काम आप लगातार कर सकते हैं जहां पोछा लगाते हैं उसमें भी उस पानी को थोड़ा सा डाल दीजिएगा ताकि पूरे घर से मक्खियां भाग जाए उसकी खुशबू ऐसी है कि मक्खियों को वह बिल्कुल पसंद नहीं है और मैं आपके घर को छोड़कर गुडबाय बोल देगी यह ग्रेट आप जरूर अपनाएं और हमारे ऐसी और ही घरेलू टिप्स को देखने के लिए हमारे चैनल को रमेश भाम्भू युटुब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें और लाइक करें शेयर करना बिल्कुल ना भूलें धन्यवाद

Category

Show more

Comments - 26