Duration 3:41

Kanika Kapoor Update : जानिए कैसे फंसी कनिका कपूर और क्यों दर्ज हुई एक नहीं बल्कि 4 एफआईआर

1 914 624 watched
0
10.6 K
Published 21 Mar 2020

सैकड़ों लोगों को संकट में डालने वाली कोरोना वायरस पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज हो गई है। कनिका के खिलाफ कोरोना वायरस की जानकारी छिपाने समेत आईपीसी की तीन धाराओं में हजरतगंज, सरोजनीनगर और गोमतीनगर थाने में सीएमओ की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। कनिका कपूर के खिलाफ आइपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। यूपी में इस समय महामारी कानून धारा 188 के तहत ही लागू है। आईपीसी की धारा 269 जानबूझकर लापरवाही बरतते हुए किसी अन्य व्यक्ति के जीवन पर खतरा पहुंचाने के लिए लगाई गई है। यह एक जमानती अपराध है। इसमें छह महीने या इससे अधिक की सजा या जुर्माना दोनों का प्रावधान है। कनिका पर जानबूझकर संक्रमण फैलाने का आरोप लगा है। इस धारा में दो साल तक के कारावास या जुर्माने का प्रावधान है। इस पूरे मामले में कनिका ने सफाई पेश की है कि उसने खुद इस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। अब वह और उसका परिवार पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं। कनिका ने कहा कि हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब वह घर वापस आई तो केवल 4 दिन पहले लक्षण विकसित हुए थे। इधर कनिका कपूर के कोरोना होने की खबर ने लखनऊ से दिल्ली तक हलचल मचा दी। इसका असर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेट दुष्यंत पर भी पड़ा है। #KanikaKapoorUpdate #CoronavirusOutbreak #Coronavirus #KanikaKapoorCoronavirusPositive #KanikaKapoorFIR #RajasthanPatrika #User_Neeru

Category

Show more

Comments - 1023